Big Breaking : राजधामी देहरादून से एक अच्छी खबर सामने आ रही है जिससे लोगों को राहत मिलती दिखाई दे रहे है। बता दें, कि डेंगू का डंक अब राजधानी देहरादून में लगातार कम होता जा रहा है हाल ही में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ गई थी लेकिन अब देहरादून में डेंगू स्थिति में काफी सुधार देखने को मिल रहा है ।

वही देहरादून के मुख्य चिकित्सक मनोज उप्रेती ने कहा हमारे यह क्युमल्टीव 800 केस थे 351 डेंगू के मरीज ठीक हो चुके है डेंगू के 154 मरीज देहरादून के अलग-अलग हॉस्पिटलों में भर्ती हैं उन्होंने कहा डेंगू के केस में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है ।स्वास्थ्य विभाग की टीम नगर निगम टीम और आशा वर्कर इसमें लगातार काम कर रही है देहरादून के क्षेत्रों में नगर निगम विभाग के द्वारा फागिंग भी कराई जा रही है ।