Big Breaking : अंकिता भंडारी का मामला अभी पूरी तरीके से थमा भी नहीं है उत्तराखंड में और सगीन मामला सामने आया है कि मामला19 वर्षीय उत्तरकाशी निवासी केदार भंडारी का है जो 22 अगस्त से लापता बताया जा रहा है। जानकारी मिल रही है कि
केदार भंडारी 18 अगस्त को सेना में भर्ती होने के लिए कोटद्वार निकला था , 2० को उसने प्रक्रिया पूरी करी , 21 को केदार कोटद्वार से वापस तपोवन लक्ष्मण झूला टेहरी गढ़वाल में अपन दोस्त के साथ रुक गया .

परिजनों का कहना है कि इसके बाद सोशल मीडिया पर चल रहे संदेशों में कहा जा रहा है कि केदार भंडारी को दो दिन लक्ष्मण झूला थाने में रखा गया था। उसके बाद से वह लापता है। केदार के परिजनों की ओर से ये भी जानकारी दी गई है कि उन्हें थाना लक्ष्मण झूला पौड़ी गढ़वाल से संतोष सिंह कुंवर बोल रहा हूं उनका लड़का केदार गंगा नदी में कूद गया है हमने गोताखोर लगाए हैं मगर कुछ पता नहीं चल रहा है .

वहीं इस मामले को लेकर आज यानी मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जहां केदार भंडारी के पिता सुजाता पॉल और अन्य लोग मौजूद रहे। केदार के पिता ने पत्रकारों से बात चीत के दौरान ये आरोप लगाया की उनके बेटे को गायब करने में तपोवन पुलिस चौकी का समस्त स्टाफ व् लष्मणझूला थाना पुलिस जिम्मेदार है। वहीँ उनकी ये मांग है की उनकी रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही की जाये और उनके पुत्र को खोज कर उनके हवाले करा जाये।