BiG Breaking : उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है , आपको बता दें कि उत्तराखंड के मदरसों का सर्वे करने की बात सीएम धामी की ओर से कही गई है . दरअसल उत्तराखंड बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने हाल ही में मदरसों को लेकर एक बयान दिया था जिस पर अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रतिक्रिया सामने आई है.
बताते चलें कि मदरसों के सर्वे को लेकर सीएम धामी ने अपनी मुहर लगा दी है सीएम धामी की ओर से कहा गया है कि मदरसों को लेकर समय-समय पर तमाम तरीके की बातें सामने आती रहती है .ऐसे में जांच होना जरूरी है ताकि जो सच है वह सामने आ सके । बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में भी तेजी से मदरसों की जांच के साथ-साथ अवैध मदरसों को ध्वस्त किया जा रहा है .वहीं उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अब उत्तराखंड में भी मदरसों के सर्वे कराए जाएंगे . उत्तराखंड बोर्ड के नए अध्यक्ष बनने के बाद शादाब शम्स ने वक्फ वोट से जुड़ी ऐसी संपत्तियों का सर्वे कराने की बात कही है जिन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है . वही शादाब शम्स
की इस बात को अब सीएम धामी ने अपना समर्थन दे दिया है।