UTTARAKHAND NEWS

छात्रवृृत्ति घोटाले में पिछले 2 सालों से फरार  हरिद्वार से वाछिंत ईनामी अपराधी को एसटीएफ ने देहरादून से गिरफ्तार किया है।

बता दें कि साल 2019 में उत्तराखण्ड में छात्रवृृत्ति घोटाला सुर्खियों में रहा।  आरोपी ने कई कालेजों में शातिर तरीके से संगठित होकर फर्जी एडमिशन कराकर छात्र निधि को धोखाधडी से हासिल किया था। मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर एक एसआईटी का गठन किया गया था और उत्तराखण्ड के विभिन्न जिलों के सभी महाविद्यालयों में छात्रों कि छात्रवृृत्ति के घोटाले को लेकर बडे पैमाने पर जाॅच शुरू की गई. जाॅच में कुछ विद्यालयों के द्वारा छात्रवृृत्ति को फर्जी तरीके से हासिल कर गबन किया जाना प्रकाश आया था, जिसके चलते उत्तराखण्ड के अलग-अलग जिलों में कई अभियोग पंजीकृृत कराये गये थे।

हरिद्वार में वर्ष 2019 में एन पावर एकेडमी, रानीपुर मोड हरिद्वार के विरूद्व जिसके निदेशक राहुल विश्नोई के विरूद्व विवेचना प्रचलित है। उक्त अभियोग के पंजीकृृत होने के पश्चात् से ही *अभियुक्त राहुल विश्नोई पुत्र श्री के0के0 विश्नोई निवासी 546 आवास विकास ऋषिकेश देहरादून दो वर्षों से लगातार फरार चल रहा था तथा अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था। एस0टी0एफ0 द्वारा मोहिनी रोड , देहरादून से गिरफ्तार किया गया।

ज्ञात हो कि एन पावर एकेडमी एमबीए, बीबीए, बीसीए व अन्य डिप्लोमा के पाठ्यक्रमों में छात्रों का प्रवेश एवं काउन्सलिंग का कार्य किया जाता था। यह कालेज मानव भारती सोलन हिमाचल प्रदेश से एफिलेटिड था।उक्त पाठ्यक्रमो में शामिल होने वाले छात्रो की छात्रवृृत्ति का पैसा लगभग 25 लाख रूपये को गबन किया जाना प्रकाश में आया था।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें