उत्तराखंड एसटीएफ ने पंचायत चुनाव से पहले अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी। एसटीएफ और थाना क्लेमेंटटाउन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आशारोड़ी चेकपोस्ट पर हरियाणा नंबर की कार से 322 बोतल (करीब 27 पेटी) रॉयल स्टैग चंडीगढ़ ब्रांड अंग्रेजी शराब बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुनील कुमार पुत्र रामचंद्र, निवासी करोरा, जिला कैथल (हरियाणा) के रूप में हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वह शराब चंडीगढ़ से खरीदकर रायपुर के चूना भट्टा क्षेत्र में सप्लाई करने जा रहा था।

नेटवर्क से जुड़ी कई जानकारियां मिली

एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर हरियाणा और पंजाब से अवैध शराब की तस्करी की सूचना पर एसटीएफ की विशेष टीम को निगरानी पर लगाया गया था। इस सफलता के बाद नेटवर्क से जुड़ी कई जानकारियां मिली हैं, जिन पर आगे कार्रवाई की जा रही है।

बरामदगी:

322 बोतल रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब (27 पेटी)

हरियाणा नंबर की कार (HR 51BB 0504)