Akira Virus : हाल ही में आई बड़ी खबर के मुताबिक, सरकार ने एक वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी की है और इतना ही नहीं बल्कि इससे सावधान रहने को कहा है। आपको बता दें कि इस खतरनाक वायरस का नाम Akira है। जी हां यह यूजर्स के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि यह यूजर्स की पर्सनल डिटेल्स चुराकर यूजर्स से रुपयों की मांग भी कर सकते हैं और इतना ही नहीं बल्कि रुपये ना देने पर यूजर्स को अलग – अलग तरीकों से ब्लैकमेल किया जा सकता है। इसके अलावा ये हैकर्स इस डेटा को डार्क वेब पर बेंच सकते हैं। ऐसे में अब इस खतरे को लेकर सरकार ने अलर्ट जारी किया है। जानकरी के लिए आपको बता दें कि सरकारी एजेंसी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पोंस टीम (CERT-in) ने हाल ही में एक एडवाइजरी जारी की है, इस अलर्ट में उन्होंने इंटरनेट पर आए नए वायरस से सावधान रहने को कहा है।

Akira Virus : टूल्स की मदद से डिवाइस का पूरा एक्सेस मिल जाता है

बता दें कि यह वायरस सबसे पहले विंडोज और Linux सिस्टम पर चलने वाले सिस्टम को टारगेट करता है। ऐसे में अब सावधानी बरते ताकि आप इसका शिकार न हों। दरअसल CERT-In की एडवाइजरी में बताया है कि रैनसमवेयर ग्रुप VPN सर्विस के माध्यम से विक्टिम के कंप्यूटर के डाटा का एक्सेस ले लेता है। जी हां खासकर उस डेटा तक जल्दी पहुंच बना लेता है, जहां मल्टीलेयर ऑथेंटीकेसन को इनेबल नहीं किया जाता है। हैकिंग के लिए हैकर्स कुछ खास टूल्स जैसे AnyDesk, WinRAR, और PCHunter का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि इस टूल्स की मदद से डिवाइस का पूरा एक्सेस मिल जाता है, जिसकी मदद से हैकर्स डिवाइस को रिमोटली एक्सेस कर पाएंगे, जिससे आपकी सारी जानकारी उन तक पहुंच जाएगी।

Akira Virus : जानें कैसे काम करता है Akira

आइए अब हम आपको Akira वायरस के काम करने के तरीके बताते हैं। दरअसल पहले यह वायरस इनफेक्टेड डिवाइस पर से Windows Shadow Volume को डिलीट करता है। फिर इसके बाद कुछ एक्सटेंशन के साथ कुछ फाइल को इनक्रिप्ट करता है, जिसमें akira एक्सटेंशन को शामिल किया जाता है।

Akira Virus : यहां जानें कैसे रहें सुरक्षित

आपको बता दें कि Akira वायरस से सुरक्षा के लिए जरूरी है कि यूजर्स बेसिक हाइजीन का ध्यान रखें। इसके साथ ही प्रोटेक्शन प्रोटोकॉल को फॉलो करें। इतना ही नहीं बल्कि यूजर्स को ऑफलाइन बैकअप पर भी ध्यान देने की जरूरत है। साथ ही यूजर्स को रेगुलरली ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करते रहना है। इस तरह आप Akira वायरस से सुरक्षित रह सकते है। Also Read : NEWS : 2 लोगों ने बनाए थे Seema Haider के फर्जी दस्तावेज, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें