शंखनाद INDIA/बी.तिवारी/पिथौरागढ़

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 18 वर्ष उम्र के नए युवा मतदाताओं को बैच अलंकृत कर सम्मानित किया गया। जिला मुख्यालय में मुख्य कार्यक्रम रामलीला मैदान टकाना में जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए। इस अवसर पर विभिन्न
बीएलओ के द्वारा मतदाता सूची में नाम दर्ज करने त्रुटि ठीक करने व नाम हटाए जाने हेतु प्रारूप-6,7 एवं 8 भी भरे गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र में निर्वाचन प्रक्रिया एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है।इस प्रक्रिया में मताधिकार महत्वपूर्ण है इसके लिए प्रत्येक मतदाता को अपने मत के अधिकार व उसके महत्व के बारे में अवश्य की जानना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित युवा मतदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें अब देश में निर्वाचन प्रक्रिया में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अधिकार प्राप्त हो गया है। इसके लिए वे अपने विवेक से अपने मत का प्रयोग कर एक बेहतर सरकार चुनने में अपना सहयोग प्रदान करें। कहा कि वह हर निर्वाचन में अवश्य ही मतदान का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सहयोग प्रदान करें। जिलाधिकारी ने कहा कि आज का दिन इसलिए अधिक महत्वपूर्ण है,कि आज से
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा e-EPIC का शुभारम्भ किया गया है। अब मतदाता,अपना मतदाता पहचान पत्र अपने मोबाईल पर भी डाउनलोड कर सकता है। आगामी एक फरवरी से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक मतदाता अपने मोबाइल में एपिक, मोबाइल एप के माध्यम से डाउनलोड कर सकता है। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की है कि आगामी एक फरवरी से चलने वाले इस अभियान में अपना एपिक कार्ड अपने मोबाइल में अवश्य ही डाउनलोड करें। उन्होंने कहा कि ’’सभी मतदाता सशक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरुक’’ बनें।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह ने कहा कि जितना जागरूक होकर सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे उतना ही अधिक मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील कर आगामी सम्पन्न होने वाले निर्वाचन में प्रतिभाग कर अवश्य ही अपने मत का प्रयोग करें। इस अवसर पर उपस्थित प्रभागीय वनाधिकारी विनय कुमार भार्गव ने कहा कि लोकतंत्र में मतदाताओं को ही सरकार को चुनने की ताकत होती है।आज युवाओं में यह ताकत दिख रही है।उन्होंने कहा कि युवा अवश्य ही निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आर डी पालीवाल ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी मतदाता जागरूक होकर अपने मत का अवश्य ही प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु एक मजबूत सरकार चुनें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदान संबंधी शपथ दिलाई गई। साथ ही नए मतदाताओं को बैच अलंकृत कर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मतदाता दिवस से पूर्व इस सम्बंध में आयोजित निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में विजयी प्रथम,द्वितीय व तृतीय विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर परियोजना निदेशक डीआरडीए आशीष पुनेठा,जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी,मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ विद्यासागर कापड़ी,उप जिलाधिकारी सदर तुषार सैनी, सहायक निर्वाचन अधिकारी बी एस राणा, भाजपा से सुभाष जोशी,कांग्रेस से रजत कुमार,बसपा से कुशल सिंह कार्की समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, युवा मतदाता आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र कविता भगत द्वारा किया गया।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें