बरेली। 26 सितंबर को हुए बरेली बवाल के बाद मौलाना तौकीर रजा के करीबी माने जाने वाले मोहम्मद आरिफ के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है। शनिवार को बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम ने अवैध निर्माण बताकर पीलीभीत रोड और जगतपुर स्थित आरिफ की संपत्तियों पर सीलिंग की कार्रवाई की। कुल 15 दुकानों और एक चार मंजिला व्यावसायिक भवन की तीन दुकानों को सील किया गया, जिनकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
बीडीए की टीम अपराह्न तीन बजे पीलीभीत रोड स्थित फहम लॉन के पास चार मंजिला भवन पर पहुंची और भूतल, पहली व तीसरी मंजिल पर मौजूद दुकानों को खाली कराकर सील किया। इसके बाद टीम जगतपुर स्थित आरिफ की दो मंजिला मार्केट पहुंची, जहां चल रही व्यावसायिक गतिविधियों को रोककर दुकानों को बंद कर दिया गया।
बीडीए के ओएसडी अजीत कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह अवैध निर्माणों के खिलाफ की जा रही है और इसका बवाल से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
स्थानीय दुकानदारों ने बीडीए की कार्रवाई पर आपत्ति जताई। उनका कहना है कि उन्हें कोई पूर्व सूचना या नोटिस नहीं दिया गया। कई व्यापारियों ने बताया कि उन्होंने आरिफ से 30 लाख रुपये में दुकान खरीदी थी, जबकि कुछ किराए पर व्यापार कर रहे थे। अचानक हुई सीलिंग से व्यापारियों में नाराजगी और अफरातफरी फैल गई।
बीडीए अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जिन लोगों को आपत्ति है, वे सोमवार को बीडीए कार्यालय जाकर अपना पक्ष रख सकते हैं। इससे पहले भी आरिफ के दो बरातघर और उनकी पत्नी का होटल ‘स्काई लार्क’ सील किया जा चुका है।