रुद्रप्रयाग: जिले के ऊखीमठ विकासखंड के निकटवर्ती ग्राम पंचायत पैंज किमाणा में 24 वर्षों बाद आयोजित बगड़वाल नृत्य का समापन हो गया है। 15 दिवसीय बगड़वाल नृत्य में नगर क्षेत्र सहित विभिन्न गांवों के जनप्रतिनिधियों, पूर्व जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने शामिल होकर पुण्य अर्जित किया. बगड़वाल नृत्य के समापन अवसर पर ध्याणियों व महिलाओं की आंखे छलक उठी।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा ने कहा कि बगड़वाल नृत्य हमारी युगों पूर्व परम्परा है। इसलिए बगड़वाल के संरक्षण व संवर्धन के लिए सामूहिक पहल होनी चाहिए। विधायक प्रतिनिधि कर्मवीर कुंवर ने कहा कि जीतू बगड़वाल की गाथा से हमें संघर्ष करने की प्रेरणा मिलती है। सामाजिक कार्यकर्ता सुन्दर सिंह भंडारी ने कहा कि समय-समय पर इस प्रकार के धार्मिक अनुष्ठानों से युवा पीढ़ी को भी सीख मिलती है।