Bad Health System : उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल
उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं का क्या हाल है समय-समय पर इससे हम दो-चार होते रहते हैं. कई बार पहाड़ों में ऐसे हालात पैदा हो जाते हैं कि सुविधाएं न होने से लोगों की मौत तक हो जाती है. क्या पहाड़ क्या मैदान अव्यवस्थाओं की मार उत्तराखंड हमेशा झेलता ही रहा है.
Bad Health System :सड़क पर दिया बच्चे को जन्म
ऐसा ही मंजर देखने को मिला नैनीताल में जहां एक गर्भवती महिला ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया.आपको बता दें सड़क पर वह 2 घंटे तक एंबुलेंस का इंतजार करती रही लेकिन 2 घंटे बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची घटना के बाद क्षेत्र में स्वास्थ्य महकमे के खिलाफ काफी रोष है.
Bad Health System : 2 घंटे तक भी नहीं पहुंचा एंबुलेंस
पीड़िता के पति के अनुसार जब उन्होंने एंबुलेंस वाले को फोन किया लेकिन फोन करने के 2 घंटे तक एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंचा इसी बीच मनोज निर्मला को लेकर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सड़क तक आ गया जब एंबुलेंस नहीं आई और निर्मला की प्रसव पीड़ा बढ़ती गई तो उसने सड़क पर बच्चे को जन्म दे दिया
Bad Health System
यह भी पढ़े- टिकट वितरण में दिखी कोश्यारी की धमक
Bad Health System : ढूंढने में लगा टाइम
सामाजिक कार्यकर्ता पंकज बिष्ट ने बताया कि प्रसूता के लिए कई बार 108 को फोन किया गया लेकिन घंटों बाद भी एंबुलेंस नहीं आई जबकि भवाली सीएससी गांव से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर है वही 108 के जिला प्रभारी अंकित राणा ने बताया कि हमें लोकेशन ढूंढने पर टाइम लग गया उन्होंने कहा कि नेटवर्क होने की वजह से पीड़ित से संपर्क नहीं हो पाया.
Bad Health System : नैनीताल का बुरा हाल
वहीं इस घटना के बाद क्षेत्रवासियों में स्वास्थ्य महकमे को लेकर काफी रोष है. यह सिर्फ उत्तराखंड के नैनीताल का हाल नहीं है बल्कि पूरे उत्तराखंड में पहाड़ों का ऐसा ही बुरा हाल है जहां स्वास्थ्य सुविधाएं खुद पानी मांग रही है