शंखनाद INDIA/ नई टिहरी /रोशन थपलियाल
सड़क सुरक्षा सप्ताह जागरुकता माह के तहत ढूंगिधार पुलिस चौकी ने बौराडी बाजार में छात्रों के द्वारा रैली निकालकर स्थानीय निवासियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया मंगलवार को बौराडी गीता भवन से बौराड़ी साइ चौई तक सेंट एंथनी पब्लिक स्कूल ढूंगीधार के छात्रों के द्वारा रैली निकाली गई इस दौरान छात्रों ने रैली वा पेंटिंग के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों का पालन करने व सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया पेंटिंग के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि यातायात नियमों का पालन कर दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है इस अवसर पर कहां गया कि दुपहिया वाहनों को चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए साथी दुपहिया वाहन में दो सवारी से ज्यादा नहीं बिठाए चाहिए इसके अलावा तेज गति से वाहनों को नहीं चलाना चाहिए क्योंकि तेज गति मैं वाहन चलाने से अधिकांश वाहन दुर्घटनाएं होती है इस अवसर पर कहां गया कि यातायात नियमों का पालन करने से दुर्घटनाएं पर अंकुश लगाया जा सकता है रेली व पेंटिंग के माध्यम से नगरवासियों से अपील की गई कि वह दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करें