शंखनाद INDIA/उत्तराखंड,ऋषिकेश। ई-रिक्शा को बंद करने की मांग के ऑटो विक्रम चालकों और मालिकों ने एआरटीओ कार्यालय का घेराव किया। इससे बाइपास मार्ग पर जाम जैसी स्थिति रही। ऑटो विक्रम पदाधिकारियों ने एआरटीओ प्रशासन को ज्ञापन दिया।

बृहस्पतिवार को ऋषिकेश, लक्ष्मणझूला, रामझूला, डोईवाला शांतिकुंज के विक्रम चालक अपने वाहनों को लेकर हरिद्वार रोड स्थित विक्रम टैंपो कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए।  फिर जुलूस की शक्ल में एआरटीओ कार्यालय पहुंचे। ऑटो विक्रमों इतनी लंबी लाइन थी कि एआरटीओ कार्यालय के बाहर से इंद्रमणि बडोनी चौक से लेकर देहरादून रोड राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गेट तक ऑटो विक्रम ही विक्रम दिखे।

एआरटीओ कार्यालय में विक्रम चालकों को संबोधित करते हुए गढ़वाल विक्रम टैंपो वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि शहर में 500 पंजीकृत ई-रिक्शा संचालित हो रहे हैं। इन ई-रिक्शा के हाईवे पर संचालित होने से ऑटो विक्रम चालकों को पर्याप्त सवारी नहीं मिल पा रही है। यह ई रिक्शा नियम विरुद्ध संचालित हो रहे हैं।