Assembly Session Uttarakhand

उत्तराखंड विधानसभा सत्र की शुरुआत हमेशा की तरह राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू हुआ। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन स्थगित हुआ।पहले ही दिन राजनीति के सबसे ज्वलंत मुद्दे से शुरुवात , हरिद्वार ग्रामीण से अनुपमा रावत ने मंहगाई के मुद्दे पर सदन के बाहर निकलते ही विरोध किया।

Assembly Session Uttarakhand

विधानसभा सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने धुआंधार बैटिंग शुरू कर दी है. राज्यपाल का अभिभाषण जैसे ही खत्म हुआ वह अपना दुपट्टा फैलाए सदन के बाहर निकलीं और जिस पर महंगाई को लेकर भाजपा विरोधी नारे लिखे थे. उन्होंने महंगाई ने गरीबों की कमर तोड़ दी है ऐसे में कांग्रेस को उनके हक के लिए आगे आने की जरूरत है.

 

Assembly Session Uttarakhand

उसके बाद सदन तीन बजे तक स्थगित हुआ।तीन बजे विधानसभा अध्यक्ष रितू भूषण खंडुरी ने राज्यसभा के अभिभाषण को पढ़ा।फिर सदन चार बजे तक स्थगित हुआ।चार बजे सदन शुरू हुआ।लेखा अनुदान बजट 21116करोड रुपए का पारित कर दिया। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा पर सदन मनमानी चलाने का आरोप लगाया।

Assembly Session Uttarakhand

यह भी पढ़े:50 वर्षों के बाद 50% विवाद सुलझा

Assembly Session Uttarakhand

कर्मचारियों के वेतन, भत्तों के लिए 8025 करोड़

लेखानुदान में राज्य के सरकारी कर्मचारियों के वेतन और भत्तों के लिए 5796 करोड़ का प्रावधान किया गया है। जबकि सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन और अन्य लाभ के लिए 2229 करोड़ का प्रावधान किया गया है। राज्य सरकार द्वारा लिए गए ऋणों के भुगतान के लिए 1563 करोड़ जबकि ब्याज भुगतान के लिए 2256 करोड़ का प्रावधान किया गया है।