धारचूला (पिथौरागढ़)। दारमा और व्यास घाटी में सोमवार शाम चार बजे के बाद इस साल तीसरी बार बर्फबारी हुई। व्यास घाटी के अंतिम गांव कुटी में एक फीट तक बर्फ गिरी। चीन सीमा के लिपुलेख, ज्योलीकांग में तीन से पांच फीट तक बर्फबारी हुई है। लगातार हो रही बर्फबारी से सीमांत के गांव और सुरक्षा एजेंसियों को दिक्कत हो रही है। अधिक बर्फबारी से पार्वती कुंड का पानी भी जम गया है।

कुटी गांव निवासी हरीश कुटियाल ने बताया कि भारी बर्फबारी के बीच क्षेत्र में ठंड और अधिक बढ़ गई है। इसकी वजह से स्थानीय सात गांवों के लोगों के साथ चीन से सटी सीमा की सुरक्षा के लिए ठंडे जवानों को भी परेशानी हो रही है। सीमा पर डटे जवान मुस्तैदी से सीमा की सुरक्षा कर रहे हैं।

आदि कैलाश की यात्रा में गए पर्यटक किशन सिंह ऐरी और आकाश पायर ने बताया कि पिछले दिनों 17 से 19 अक्तूबर और सोमवार की बर्फबारी से ज्योलीकांग के चारों ओर तीन से पांच फीट तक बर्फ पड़ी है और अत्यधिक बर्फबारी के कारण पार्वती कुंड का पानी भी जम गया है।