शंखनाद INDIA। मसूरी : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज पेट्रोल, डीजल, सब्जियों व खाद्य उत्पाद के दाम आसमान छू रहे हैं, लेकिन आमजन को भाजपा सरकार से कोई राहत नहीं मिल रही है। इस कारण जनता त्रस्त है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो सबसे पहले पेट्रोल-डीजल के दाम को नियंत्रित किया जाएगा।
कांग्रेस ने मालरोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में शुक्रवार को दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत तथा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल शामिल हुए। इस दौरान आम आदमी पार्टी पर चुटकी लेते हुए हरीश रावत ने कि दिल्ली में अभी तक मात्र साढ़े छह हजार व्यक्तियों को नौकरी मिल पाई है।