रायवाला। हरिद्वार से देहरादून की ओर जा रही सेना की एक स्कॉर्पियो कार शनिवार देर रात सड़क हादसे का शिकार हो गई। यह दुर्घटना रात करीब सवा 10 बजे हरिद्वार–देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर रायवाला क्षेत्र में सत्यनारायण मंदिर के समीप हुई। बताया जा रहा है कि सेना की स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े एक सीमेंट मिक्सर वाहन (कैप्सूल ट्रक) से पीछे से जा टकराई।
हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली रायवाला से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू करते हुए वाहन में सवार चारों गंभीर रूप से घायल सैन्यकर्मियों को आपातकालीन चिकित्सा सेवा 108 की मदद से एम्स ऋषिकेश भिजवाया। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज अस्पताल में जारी है।
पुलिस द्वारा घटना की जानकारी रायवाला कैंट स्थित सैन्य अधिकारियों को भी दी गई, जिसके बाद मिलिट्री पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल वाहन में सवार सैन्यकर्मियों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि घायल सैन्यकर्मी घटना के बाद बयान देने की स्थिति में नहीं थे।
दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो वाहन लक्जरी श्रेणी का बताया जा रहा है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि वाहन में सेना के अधिकारी स्तर के लोग सवार हो सकते हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।
कोतवाली रायवाला के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
