शंखनाद INDIA/पिथौरागढ़ सहयोगी-: पिथौरागढ़ और चंपावत के युवाओं के लिए आगामी 15 से 23 फरवरी को रानीखेत में थल सेना भर्ती का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी सेना भर्ती निदेशक कर्नल भास्कर तोमर ने दी है। उन्होंने बताया कि 15 और 17 फरवरी को जनपद चंपावत तथा 18 और 23 फरवरी को जनपद पिथौरागढ़ की भर्ती होगी।

उन्होंने बताया यह भर्ती चार श्रेणियों सोल्जर जी.डी., सोल्जर तकनीकी, सोल्जर क्लर्क/एसकेटी व सोल्जर ट्रेडमैन के लिये होगी। सोल्जर जी.डी. के लिए अभ्यर्थी 10वीं कक्षा में 45 प्रतिशत व प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक व सोल्जर ट्रेडमैन के लिए 10 वीं कक्षा में 33 प्रतिशत अंक प्रत्येक विषय में होने अनिवार्य हैं।

सोल्जर तकनीकी के लिए 12 वीं कक्षा में PCME से प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत व औसत 50 प्र तिशत होना अनिवार्य है, तथा सोल्जर क्लर्क/एसकेटी 12 वीं कक्षा में गणित व अंग्रेजी के साथ प्रत्येक विषय में 50 प्रतिशत अंक व औसत 60 प्रतिशत होना अनिवार्य है। सोल्जर जी.डी. के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष 6 माह व अधिकतम आयु 21 वर्ष होनी अनिवार्य है तथा सोल्जर तकनीकी, सोल्जर क्लर्क/एसकेटी व सोल्जर ट्रेडमैन के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष 6 माह व अधिकतम आयु 23 वर्ष निर्धारित है। इस भर्ती में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए www.joinindianarmy.nic.in पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।

पंजीकरण न होने पर अभ्यर्थी भर्ती में शामिल नहीं हो पाएगा।पिथौरागढ़ और चम्पावत के अभ्यर्थियों के लिए आनलाईन पंजीकरण आगामी 17 दिसंबर से 30 जनवरी तक होगा। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ से संपर्क कर सकते हैं।