शंखनाद INDIA / ऋषिकेश : क्या आप भी चारधाम यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आप ही के लिए है। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना यह खबर बिल्कुल आपके लिए ही है दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित ग्राम कार्यालय में चार धाम यात्रा की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही सुनिश्चित किया है कि प्रदेश में आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। पहले हम आपको बता दें कि वह कौन से दिशा-निर्देश सीएम धामी ने यात्रियों के लिए दिए हैं……

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े रूद्रप्रयाग, चमोली एवं उत्तरकाशी के जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाय कि चारधाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्थाएं अच्छी हों..गाईडलाइन के अनुसार श्रद्धालु दर्शन कर सकें। पर्यटक स्थलों पर जाने वाले यात्रियों को भी कोई परेशानी न हो। मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि चारधाम यात्रा के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद जिन लोगों को परमिशन मिली है, वही लोग उत्तराखण्ड के चारधाम यात्रा के लिए आयें। बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु, डीजीपी अशोक कुमार, मुख्यमंत्री के अपर प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, सचिव दिलीप जावलकर, गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन, डीआईजी गढ़वाल श्रीमती नीरू गर्ग, अपर सचिव युगल किशोर पंत उपस्थित थे।