शंखनाद INDIA/देहरादून। आप के लिए काम की खबर। अपणि सरकार आपकी हर समस्या का समाधान करेगी। धामी सरकार 9 नवंबर इसे लांच कर रही है। सरकार जनता से जुड़े नौ सरकारी विभागों की 75 सेवा के काम अब न सिर्फ समय पर होंगे बल्कि लोग आमजन अपनी फाइल की प्रगति रिपोर्ट घर बैठे-बैठे मालूम कर सकेंगे। ‘अपणि सरकार’ नाम के पोर्टल से यह सपना जल्द साकार होगा। उत्तराखंड  के उपक्रम आइडीटीए (इन्फारमेशन टेक्नोलाजी डेवलपमेंट एजेंसी) की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मिनिमम गर्वंमेंट मैक्सिमम गवर्नेंस’ मंत्र के तहत यह पोर्टल तैयार किया है। राजस्व, पंचायतीराज, श्रम और सेवायोजन निदेशालय, शहरी विकास, समाज कल्याण, पेयजल, ऊर्जा एवं मत्स्य पालन जैसे विभागों की सेवा इस पोर्टल से जोड़ी जाएंगी। अपणि सरकार’ पोर्टल में हर कार्य की समय-सीमा तय होगी। इसमें हर व्यक्ति का अपना डैशबोर्ड होगा, जिसके जरिये अपनी आवेदन फाइल की प्रगति रिपोर्ट वह घर पर ही चेक कर सकेगा। इससे विभागों के कार्यों में पारदर्शिता के साथ-साथ अधिकारियों की जवाबदेही भी तय होगी। ‘अपणि सरकार’ से आय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र आदि बनाने के लिए लोगों को धक्के नहीं खाने पडेंगे।