शंखनाद INDIA/ हरिद्वार
हरिद्वार में कुंभ भले समाप्त हो गया हो लेकिन कुंभ में शामिल होने आए साधु संतों की मौत का सिलसिला अभी भी लगातार जारी है| आज कुंभ में शामिल होने आए एक और साधु का कोरोना की चपेट में आने से निधन हो गया| हरिद्वार स्थित पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के पंच परमेश्वर श्रीमहंत मनीष भारती का एम्स ऋषिकेश में निधन हो गया। श्रीमहंत कोविड संक्रमित थे। पिछले 8 दिनों से उनका ईलाज एम्स में चल रहा था लेकिन कोरोना की लड़ाई लड़ते लड़ते आज उन्होंने आखिरी सांस ली| अखाड़े के श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने की संत के कोविड संक्रमित होने की पुष्टि की है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कोरोना के कारण किसी साधु संत का निधन हुआ हो| इससे पहले भी कई साधु संतों की कोरोना के कारण मौत की खबर सामने आ चुकी है|
दरअसल, बीते दिनों महाकुंभ में शामिल होने के लिए दूसरे राज्यों से कई साधु संत हरिद्वार पहुंचे थे| हरिद्वार कुंभ में कोरोना की लहर ने बहुत तेजी से रफ्तार पकड़ी और न जाने कितने श्रद्धालुओं और साधु संतों को अपनी चपेट में ले लिया| महाकुंभ में महामारी का असर इतनी तेजी से फैला कि आज प्रदेश में कोरोना के कारण हालात बेहद खराब हो चुके हैं| और कहीं ना कहीं इसके लिए महाकुंभ कराने को जिम्मेदार माना जा रहा है| क्योंकि कुंभ में शामिल होने के लिए दूसरे राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु और संत पहुंचे थे| और तभी से राज्य में कोरोना मामलों के बढ़ने का सिलसिला जारी हुआ और आज आंकड़े सबके सामने हैं| हर रोज राज्य में हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं| और कोरोना के कारण मौत का आंकड़ा भी हर रोज बढ़ा रहा है| लगातार बढ़ रहे कोरोना मामले बहुत चिंता का विषय है|