देहरादून:
अंकिता भंडारी हत्याकांड में एक्शन जारी है. पहले पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए जांच के बाद 24 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर एसआईटी (SIT) का गठन कर जांच के आदेश दे दिए गए. SIT साक्ष्यों को जुटाने के साथ-साथ रिजॉर्ट के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है। जेल जाने के बाद अंकिता के हैवानों की पहली तस्वीर पुलिस ने जारी की है. इन तस्वीरों में आरोपियों के चेहरे पर कोई शिकन तक नहीं है. इस केस में मुख्य आरोपी पुलकित आर्य है, जो बीजेपी से निलंबित नेता विनोद आर्य का बेटा है. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि उन्होंने अंकिता भंडारी को सुनसान जगह पर ले जाकर शराब पिलाई और उसके बाद शराब के नशे में उसे मार पीटकर नहर में फेंक दिया।