शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने आज सीबीआई जांच के आदेश के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के मुताबिक अनिव देशमुख ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्दव ठाकरे को अपना इस्तीफा सौंपा है| अनिल देशमुख एनसीपी के कोटे से गृहमंत्री थे| पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद से महाराष्ट्र की सियासत में काफी उथल पुथल मची थी| मामले में आज जयश्री पटेल की याचिका पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं| मुंबई हाई कोर्ट ने अनिल देशमुख पर परमबीर सिंह के आरोपों को असाधारण मामला बताया है| इसके साथ ही हाई कोर्ट ने सीबीआई को महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की 15 दिनों के अंदर प्रारंभिक जांच शुरू करने के लिए कहा है|

पार्टी के वरिष्ठ मंत्री नवाब मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि अनिल देशमुख ने राकांपा प्रमुख शरद पवार को सूचित किया कि इस पद पर बने रहना उचित नहीं होगा क्योंकि सीबीआई उनके खिलाफ आरोपों की जांच करेगी| नवाब मलिक ने कहा कि देशमुख ने ठाकरे को अपना त्याग पत्र सौंप दिया है।अनिल देशमुख मामले को लेकर हुई एनीसीपी की हई लेवल मीटिंग में शरद पवार, अनिल देशमुख, अजित पवार और सु्प्रिया सुले मौजूद रहीं| यह बैठक जयश्री पटेल की याचिका पर आए हाई कोर्ट के फैसले के बाद आयोजित हुई| बैठक में आगे के लिए रणनीति पर चर्चा की गई| बैठक के बाद अनिल देशमुख ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को इस्तीफा सौंप दिया|

बता दें कि पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने अनिल देशमुख पर वसूली के लिए टारगेट देने का आरोप लगाया था और इसी संबंध में सीबीआई जांच की मांग की थी|