Uttrakhand

Uttarakhand में चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। माहौल अब गर्म होते जा रहा है। बता दें कि आज गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी के प्रचार के लिए उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं, इसके अलावा 30 जनवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी उत्तराखंड आने का कार्यक्रम है।

गृह मंत्री अमित शाह जहां रुद्रप्रयाग में डोर टू डोर संपर्क के साथ-साथ दूसरे चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, वहीं बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा कुमाऊं के इलाके में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे।

Uttarakhand

Uttarakhand : डोर-टू-डोर जनता से समर्थन मांगेंगे

जानकारी के अनुसार शाह सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से रुद्रप्रयाग पहुंचेंगे। 12 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अलकनंदा-मंदाकिनी स्थित भगवान रुद्रनाथ के मंदिर में पूजा करेंगे। इसके बाद वो संगम बाजार से मुख्य बाजार होते हुए सांकेतिक रूप से डोर-टू-डोर जनता से समर्थन मांगेंगे।

भाजपा कार्यालय में पूर्व सैनिकों के साथ बैठक और रुद्रप्रयाग में अन्य पांच विधानसभा क्षेत्रों के प्रमुख स्थानों में वर्चुअल संवाद स्थापित करेंगे। गृह मंत्री गोपेश्वर, नारायणबगड़, अगस्त्यमुनि, कर्णप्रयाग और श्रीनगर में कुल 9 हजार लोगों से वर्चुअल संवाद स्थापित करेंगे।

यह भी पढ़ें : Delhi High Court : क्या है जूही चावला का 5जी नेटवर्किंग विवाद मामला