देहरादून। देश में कोरोना धीरे धीरे भयावह तरीके से बढ़ रहा है। उत्तराखंड भी इससे अछूता नहीं है। मंगलवार को राज्य में 310 केस आए हैं। कोरोना की इसी रफ्तार के बीच शिक्षा विभाग ने एक हैरान करने वाला आदेश जारी किया है। शिक्षा सचिव के आदेश के अनुसार अब प्राइमरी के बच्चों की कक्षाएं फुल टाइम चलेंगी। अब तक ये कक्षाएं सिर्फ 3 घंटे ही चलती थी। शिक्षा विभाग के इस आदेश से हर कोई हैरान है। देश में जहां अब तक आठ राज्य स्कूल, माल, जिम आदि बंद करने का निर्णय ले चुके हैं, वहीं उत्तराखंड सरकार पहली से लेकर पांचवीं तक के स्कूल फुल टाइम चलाने के आदेश जारी कर रही है।