UTTARAKHAND NEWS, UTTARAKHAND LATEST NEWS
\ऊखीमठ। उत्तराखंड से भी गजब गजब के मामले सामने आ रहे हैं जिसे देख और सुन हर कोई हैरान है कि आखिर देवभूमि में ये क्या हो रहा है. ऊखीमठ तहसील के गांव में एक ऐसा वाक्या हुआ है जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे कि आजकल के बच्चे किस ओर जा रहे हैं,
बता दें कि ऊखीमठ तहसील के एक गांव से एक नाबालिग के अपहरण का मामला सामने आया है। दरअसल ऊखीमठ विकास खंड के एक गांव की नाबालिग लड़की सोमवार शाम से घर से लापता हो गई थी।लड़की के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बेटी को खोज लाने की गुहार लगाई थी. वहीं पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था लेकिन असल सच्चाई से सब अंजान थे.
बता दें कि लापता लड़की का संपर्क फोन से पुलिस और उसके परिवार वालों से हो रहा था। लड़की के पिता ने बताया की नाबालिग कक्षा 9 में पढ़ती है। बीते कुछ दिनों से खराब तबीयत के चलते स्कूल नहीं जा पा रही थी।
बीते सोमवार को वह दवा लेने के लिए घर से रुद्रप्रयाग के लिए निकली थी और करीब 3:30 बजे वह गाड़ी से गांव के पास उतरी थी। साथ ही उसने देर शाम 7 बजे नाबालिग के परिजनों को फोन कर सूचना दी कि अज्ञात वाहन चालक ने उनकी बेटी को किडनैप कर लिया है जो की काले रंग की गाड़ी में आया था।
इस खबर से परिवार समेत गांव में सनसनी फैल गई। लड़की का पिता पुलिस के पास पहुंची. पुलिस ने जब जांच की तो चौकाने वाला खुलासा हुआ. पुलिस ने नाबालिग को गांव के समीप ही बरामद किया तो चौकाने वाला सच सामने आया। पुलिस ने बताया की लड़की दो दिनों से पुलिस और परिजनों को गुमराह कर रही थी। जब नाबालिक दवाई लेने रुद्रप्रयाग गई तो तिलवाड़ा क्षेत्र से ही वापस आ गई। जिसके बाद परिजनों के डर से नाबालिक ने खुद ही अपने अपहरण की कहानी रची पिता को सुना दी और लड़की के कहने पर ही पिता ने पुलिस में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।