दिल्ली विवि से अर्थशास्त्र में आनर्स, प्राइवेट कंपनी में किया दो साल काम

शंखनाद. INDIA देहरादून। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से ताल्लुक रखने वाले अभय जोशी ने इंडियन इकोनामिक सर्विसेज (आइईएस) में देश भर में प्रथम स्थान हासिल किया है। उनके पिता का बचपन में ही देहांत हो गया था, जबकि मां जलागम विभाग में कार्यरत हैं। उनका परिवार शीशमहल शिवालिक विहार फेज टू में रहता है। हल्द्वानी में उनकी कालोनी के निवासियों ने खुशी जताई है। उनका कहना है कि पहाड़ के लाल ने देश में कुमाऊं का नाम रोशन कर दिया है।

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित परीक्षा का परिणाम 13 दिसंबर को जारी हुआ। इसमें शीशमहल शिवालिक विहार फेज टू निवासी अभय जोशी टापर रहे हैं। वह मूल रूप से अल्मोड़ा निवासी हैं। पिता ललित मोहन जोशी का बचपन में ही देहांत हो गया था। मां दया जोशी जलागम विभाग में कार्यरत है। अभय ने 10वीं तक की पढ़ाई दून पब्लिक स्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई सेंट पाल स्कूल से पूरी की। दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में आनर्स और स्नातकोत्तर की डिग्री लेने के बाद बाद दो साल निजी कंपनी में काम करते हुए सिविल सर्विसेज की पढ़ाई भी जारी रखी।यूपीएससी की परीक्षा में दूसरी बार शामिल होने के बाद अभय जोशी ने शानदार सफलता हासिल की। इस सफलता के लिए उन्होंने अपनी मां व गुरुजनों की प्रेरणा बताई। जागरण से बातचीत में अभय ने बताया कि वह आर्थिक सुधारों की दिशा में विशेष काम करना चाहते हैं। साथ ही उनका सपना आर्थिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करना है।