शंखनाद INDIA/ अल्मोड़ा

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में आज सल्ट विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान जारी है| सुबह 7 बजे से मतदान आरंभ हो गया था जो शाम 5 बजे तक चलेगा|सल्ट उपचुनाव णें कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर है| जहां बीजेपी की ओर से महेश जीना  प्रत्याशी हैं तो वहीं कांग्रेस की ओर से गंगा पंचोली उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमाने जा रही है| सुबह से मतदान केंद्र में लोगों की वोटिंग जारी है| विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं जिससे मतदान शांतिपूर्वक पूर्ण हो सके| इसके अलावा कोरोना महामारी के देखते हुए भी सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए गए हैं| लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रख रहे हैं|

सल्ट उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है| गुरूवार को जहां बीजेपी प्रत्याशी महेश जीना की तरफ से खुद मुख्यमंत्री ने जनता के  बीच जाकर बीजेपी के समर्थन में वोट देने की अपील की थी तो वहीं दूसरी ओऱ कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली की तरफ से उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत मैदान में उतरे थे| अगर सल्ट उपचुनाव में बीजेपी को जीत हासिल होती है तो सीएम तीरथ सिंह रावत के लिए यह जीत बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है| अगर इस चुनाव में जीत कांग्रेस के हाथ जाती है तो इसका सीधा फायदा हरीश रावत को हो सकता है और बीजेपी के लिए मुश्किल हो सकती है|