पूनम चौधरी शंखनाद इंडिया देहरादून:

उत्तराखंड में एक बार फिर हुई मानवता शर्मसार

 असंवेदनशीलता की हदें पार

आखिर क्यों नेपाली मजदूरों ने 5 बच्चों पर उड़ेला लीसा

नेपाली मजदूरों के सामने रोते-गिड़गिड़ाते रहे मासूम बच्चे

यह मामला उत्तराखंड के अल्मोड़ा स्याल्दे ब्लॉक के चोना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां जंगल में गए 5 मासूम बच्चे जबरदस्ती उड़ेला गया लीसा

तो चलिए आपको बताते हैं आखिर पूरा मामला था क्या 

आपको बता दें कि स्याल्दे ब्लाक के ग्राम पंचायत टीटरी के गुना गांव के 5 बच्चे चोना के जंगल में खेलने गए थे बच्चों से खेल-खेल में बच्चों से पेड़ों में लगाए गए कुछ लीसा के गमले हट गए जिससे लीसा के ठेकेदार और नेपाली मजदूरो ने बच्चों पर जबरदस्ती पकड़कर उन पर लीसे से भरे गमले उड़ेल दिए। साथ ही उन पर भी लीसा उड़ने को मजबूर किया गया।

इसका घटना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ता है नजर आ रहा है जिसके बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया है ठेकेदारों और नेपाली मजदूरों पर भड़के माता-पिता ने उन पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें नेपाल निवासी नीरज बोरा, मनोज बोहरा और दर्शन धामी के अलावा ठेकेदार अंबादत्त सहित चार लोगों के खिलाफ पटवारी ने चोना में धारा 323 और 355 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है बताया जा रहा है कि बच्चों को स्कूल से बुलवाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है जिसमें बच्चों की रिपोर्ट सामान्य बताई जा रही हैं