मंकीपाक्स ने भारत में एंट्री कर दी है. बता दें कि भारत में पहला मामला मंकीपोक्स का सामने आया है वो भी केरल से. जी हां बता दें कि केरल के स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यूएई से केरल लौटे एक व्यक्ति में मंकीपॉक्स के लक्षण देखे गए हैं। मंकीपोक्स का पहला मामला सामने आने के बाद केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ स्वास्थ्य-परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंकीपाक्स को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं। मंत्रालय ने राज्य सरकारों से निगरानी बढ़ाने को कहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों में बताया गया है कि क्या-क्या कदम उठाने चाहिए।
इससे बचने के उपाए
बीमार लोगों के साथ निकट संपर्क से बचना चाहिए