उत्तराखंड (Uttarakhand) में पर्यटन (Tourism) के साथ साथ हेली और हवाई सेवाओं की भूमिका अहम हो गई है। इस समय देहरादून (Dehradun) और पंतनगर एयरपोर्ट (Airport) से देश के कई प्रमुख नगरों के लिए हवाई सेवाएं संचालित हो रही हैं। पर्यटन सीजन के दौरान ये हवाई सेवाएं पूरी क्षमता से संचालित होती हैं। (Uttarakhand) उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों का प्रदेश के दर्शनीय पर्यटन स्थलों तक निर्बाध आवागमन सुनिश्चित किया जा सके।

इसके अंतर्गत प्रदेश के सुदूरवर्ती दर्शनीय स्थलों के लिए हेली सेवा शुरू करने पर विचार चल रहा है। उत्तराखंड सरकार ने काठमांडू से देहरादून और पंतनगर के लिए हवाई सेवा शुरू करने की योजना बनाई है। उद्देश्य यह कि उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को इसके लिए दिल्ली तक का लंबा सफर न करना पड़े। इसके लिए नागरिक उड्डयन विभाग (civil aviation department) प्रस्ताव तैयार कर रहा है।