एयर इंडिया के लिए बोली जीतने वाले उम्मीदवार की घोषणा 15 अक्टूबर तक करने की तैयारी की गई है। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय वाहक के लिए अगले महीने के मध्य तक विनिवेश प्रक्रिया को समाप्त करने का प्रस्ताव रखा है। सूत्रों के मुताबिक एयर इंडिया के लिए विजयी बोली की घोषणा के लिए संभावित रूप से 15 अक्टूबर की तारीख रखी गई है, जबकि वाहक के लिए प्राप्त वित्तीय बोलियां इस सप्ताह कभी भी खोली जा सकती हैं। सूत्रों ने बताया हैं की बोली मूल्य का 85 प्रतिशत हिस्सा एयर इंडिया के कर्ज के लिए होगा, जबकि 15 प्रतिशत हिस्सा नगद में होगा।
25 सितंबर को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि एयर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया अपने रास्ते पर है और वित्तीय बोलियां खोले जाने से पहले तकनीकी बोलियों का विश्लेषण किया जा रहा है।
एयर इंडिया के लिए टाटा संस और स्पाइसजेट के प्रमुख अयज सिंह के अलावा अन्य ने वित्तीय बोलियां सरकार के पास जमा कराई हैं। सूत्रों ने संकेत दिया कि टाटा संस एयर इंडिया पर पकड़ बनाने के लिए सबसे आगे है, सभी बोलियों का मूल्यांकन विभिन्न मापदंडों पर किया जाएगा और विजेता बोली लगाने वाले की घोषणा गृह मंत्री की अध्यक्षता वाले की मंजूरी के बाद की जाएगी।