शंखनाद INDIA/ संवाददाता {आरती पांडेय } : आज का दिन हम कैसे भूल सकते हैं…… आज भारतीय वायुसेना की 89वी वर्षगांठ है। साथ ही इस मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस पर वायु सेना 1971 के युद्ध में हुए भारत पाकिस्तान युद्ध की विजय गाथा को बताया जाता है। भारत पाकिस्तान युद्ध के 50 साल पूरे होने पर भारतीय वायुसेना एक बार विजय वर्ष के तौर पर मना रहे हैं। 8 अक्टूबर को भारतीय वायु सेना दिवस परेड में 1971 के युद्ध में शामिल स्थानों और लोगों से संबंधित कॉल साइन के साथ फॉर्मेशन दिखाए गए. इस मौके पर राफेल, एलसीए तेजस, जगुआर, मिग-29 और मिराज 2000 लड़ाकू विमानों को एक साथ उड़ान भरते देखा गया…… हर खबर पर हैं शंखनाद न्यूज़ की नज़र ….

इस समय आप अपने आसपास सुन रहे होंगे कि किस तरह कारगिल युद्ध में भी ऐसी ही स्थिति बनी थी। वही ऐसे ही लड़ाकू विमानों ने अपने जांबाज प्रतियोगिता को लोगों के सामने प्रस्तुत किया था। माना जाता है “भारतीय वायु सेना दिवस”भारतीय वायु सेना(Indian Air Force )विधेयक 8 अक्टूबर, 1932 को पारित किया गया था. 1 अप्रैल, 1933 को पहले हवाई दस्ते का गठन हुआ, जो एक नंबर स्कवॉड्रन का हिस्सा बनी. भारत जब आजाद हुआ तो बहुत बार ऐसा समय आया जब भारतीय वायु सेना भारतवासियों के लिए मर-मिटने को तैयार हो गई. … ऐसे समय में भारत की वायु सेना पर अधिक दबाव था।

आप वीडियो भी देखे ….

 

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें