शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली
अहमदाबाद में खेले गए चौथे और आखिरी टेस्ट सीरीज में भारत ने शानदार जीत हासिल की है। भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी औऱ 25 रनों से हरा दिया । पहला टेस्ट मैच हारने के बाद भारत ने जबरदस्त वापसी की और लगातार तीन टेस्ट मैच जीतकर सीरीज पर 3-1 सो कब्जा कर लिया । मैच की दूसरी पारी में अक्षर पटेल और आर. अश्विन ने 5-5 विकेट लेकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 205 रन बोर्ड पर लगाये थे। वहीं भारत ने अपनी पहली पारी में 365 रन बनाए। इग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 135 रन ही बना पायी, और भारत ने 25 रन से मैंच जीत लिया। विकेट कीपर ऋिषभ पंत मैन आॅफ द मैच बने और आर. अश्विन मैन आॅफ द सीरीज । टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मे पहुंच गई है। वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 जून को लाॅड्र्स (इंग्लैंड) में खेला जाएगा। फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला न्यूजीलैंड से लॉर्ड्स (इंग्लैंड) के मैदान पर होगा, ये मैच 18 जून को खेला जाएगा ।