शंखनाद INDIA/ देहरादून : उत्तराखंड में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है जिसकी वजह से उत्तराखंड में रेड अलर्ट घोषित कर दिया है। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, कि उत्तराखंड में सोमवार तक सभी स्कूल बंद किए जाएंगे यानी कि 18 अक्टूबर तक स्कूलों में अवकाश रहने के निर्देश दिए हुए हैं। स्कूलों में अवकाश देने का कारण उत्तराखंड में रेड अलर्ट घोषित होना है….. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय बङी संख्या में पर्यटक और तीर्थयात्री प्रदेश में आए हुए हैं। जरूरी होने पर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ठहराते हुए उनके रहने और भोजनादि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही न हो। पर्यटक और तीर्थयात्री यहाँ से अच्छा संदेश लेकर जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य, जिलों और तहसील स्तरों पर कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित हों। जिलों से इन दो दिन, हर घंटे रिपोर्ट भेजी जाए। कोई घटना होने पर उसकी सूचना तुरंत दी जाए। रेस्पोंस टाईम कम से कम होना चाहिए। हर खबर पर हैं शंखनाद न्यूज़ की नज़र …
बारिश के अलर्ट पर किन बातों का रखे खास ख्याल …
नदियों के जलस्तर पर लगातार नजर रखी जाए। आईटीबीपी, सीडब्ल्यूसी, बीआरओ, एसडीआरएफ, राजस्व, पुलिस आदि आपसी समन्वय से काम करें। ट्रेकर्स के बारे में पूरी सूचना रखी जाए और उनसे सम्पर्क रखें। लैंडस्लाईड जोन पर विशेष ध्यान रखा जाए। रास्ते बंद होने पर तुरंत खोलने की व्यवस्था हो..मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि भूस्खलन आदि स्थिति में लोग कहीं फंसे नहीं। वे सुरक्षित स्थानों पर ठहरें। आपदा बचाव और राहत संबंधी उपकरण सुचारू स्थिति में हों..मुख्यमंत्री ने कहा कि भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए पूरी सावधानी बरतनी है। यदि फिर भी आज जरुरी हैं तभी अपने घर से बाहर निकले वर्ण घर पर ही रह कर अपने जरुरी कामो को निपटा ले …