शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बाद अब सीएम योगी आदित्यनाथ भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं| सीएम योगी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएम ने खुद को आइसोलेट कर लिया है| साथ ही सीएम ने उनके संपर्क में आए लोगों से भी अपनी कोरोना जांच कराने तकी अपील की है| हालांकि सीएम वर्चुअल माध्यम से अपने कामों को भी निपटा रहे हैं| सीएम ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है|
सीएम ने बताया कि शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और डॉक्टरों की सलाह का पूरी तरह से पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं। सीएम योगी ने ट्वीट कर बताया कि प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं। इस बीच जो लोग भी मेरे संपर्क में आएं हैं वह अपनी जांच अवश्य करा लें और एहतियात बरतें। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पहले उनके स्टाफ के कई सदस्य भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं| जिसके बाद सीएम योगी ने पहले ही खुद को आइसोलेट कर लिया था| सीएम योगी की भी कोरोना जांच की गई थी जिसके बाद आज उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है|