शंखनाद INDIA/ देहरादून

बीते दिन कोरोना के कारण महामंडलेश्वर की मौत के बाद से ही सरकार, मेला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की नींदे उड़ गई थी| जिम्मेदार विभागों की लापरवाही के चलते महाकुंभ में कोरोना मरीजों की स्थिति अब बेहद डरावनी साबित हो रही है जिस कारण अब सरकार पछता रही है| जिस तरह से महाकुंभ के शाही स्नान के बाद से कोरोना मरीजों का आंकड़ा सामने आ रहा है वह सरकार के लिए अब परेशानी का सबब बन रहा है| महामंडलेश्वर की मौत के बाद  मेला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने संतों और अनुयायियों की जांच में अब तेजी लाना शुरू कर दिया है|

वहीं सफल शाही स्नान का दावा करने वाली सरकार भी अब हरकत में आ रही है| सीएम तीरथ सिंह रावत भी आज कोविड के हालातों को लेकर अधिकारियों के साथ शाम को समीक्षा बैठक करेंगे| कुछ दिनों से जिस प्रकार महाकुंभ के बाद कोरोना मरीजों का आंकड़ा सामने आ रहा है उससे सरकार बेहद गंभीर नजर आ रही है| सीएम तीरथ आज होने वाली इस बैठक में कोरोना संक्रमण को रोकने के उपायों के बारे में चर्चा करेंगे| बैठक में वर्तमान हालात पर मंथन करते हुए आगे की रणनीति तय की जाएगी। सीएम ने कोरोना प्रबंधन से संबंधित सभी विभागों की बैठक बुलाई है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें