शंखनाद_INDIA/ रांची: रांची के डोरंडा स्थित मेकॉन कॉलोनी के पास रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा जमाए लोगों पर कार्रवाई की गई है। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत रेलवे ने आज लगभग 22 भवनों पर अपना बुलडोजर चलाया है। इनमें सभी इमारतों में कॉमर्शियल एक्टिविटी हो रही थी।

इससे पहले सुबह से ही यहां बड़ी संख्या में RPF की तैनाती कर दी गई थी। पहले सभी से दुकान को खाली करने का आदेश दिया और बुलडोजर चलवा दिया गया। रांची रेल मंडल के सीनियर DCM सह CPRO अवनीश कुमार ने बताया कि पहले ही अवैध तरीके से रह रहे लोगों को नोटिस दे दिया गया था। वहीं लोगों को वार्निंग भी दी गई कि वे लोग दोबारा से वहां अतिक्रमण न करे।

रेलवे की ओर से 12 सितंबर को अवैध रूप से रह रहे लोगों को नोटिस जारी किया गया था। कुछ लोगों ने अपने मकान और दुकान को खाली कर दिया था, लेकिन कुछ दिनों के बाद वे लोग फिर से आकर रहने लगे थे।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें