Haridwar: धर्म नगरी हरिद्वार साधु संतों के लिए सुरक्षित स्थान नहीं बची है. यहां संपत्तियों को लेकर कई अखाड़ों के साधु संतों की हत्याएं हो चुकी है. इसी के चलते उत्तर प्रदेश प्रयागराज पुलिस ने हरिद्वार निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी की हत्या की साजिश करने वाले एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद हरिद्वार पुलिस भी अलर्ट हो गई है.

मामले को संज्ञान में लेने के बाद एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस अधिकारियों और खुफिया तंत्र को निर्देशित किया है. बता दें कि एक जनवरी को दक्षिण काली मंदिर में कैलाशानंद गिरि का जन्मदिवस कार्यक्रम होना है, जिसे लेकर पुलिस कर्मियों को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि यह मामला हमारे संज्ञान में आया है. पुलिस द्वारा इस विषय में कैलाशानंद गिरि से वार्ता की गई है. यह काफी गंभीर मामला है की साधु-संतों के साथ कोई साजिश रच रहा है.

यह भी पढ़ेः

देश में पिछले 24 घंटों में मिले कोरोना के 157 नए मामले

एसएसपी ने बताया कि हमारे द्वारा एक टीम बनाई गई है. साथ ही उत्तर प्रदेश से संबंधित मामला होने के चलते, वहां से भी जानकारी जुटाई जा रही है. खुफिया तंत्र को भी हमारे द्वारा इसमें लगाया गया है.

वहीं इस मामले पर निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी का कहना है कि उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है. इनका कहना है कि अगर वह व्यक्ति दोषी है तो उसे सजा मिलनी चाहिए. मेरे खिलाफ जो साजिश की जा रही है, मुझे लगता है देश विदेश में मेरा नाम हो रहा है, उसको देखते हुए कुछ लोग ऐसा कार्य कर रहे हैं. मगर मेरी रक्षा माता और महादेव खुद करेंगे.

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें