एक ट्रक शराब बेचकर फरार अभियुक्त हिमांचल में दबोचा, पैसे लेकर नेपाल भागने की फिराक में था अभियुक्त

शंखनाद INDIA /आशा बृजेश तिवारी/ अल्मोड़ा -: टिहरी से हल्द्वानी को रवाना की गई एक ट्रक शराब को ठिकाने लगाने वाले मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के एक कस्बे से गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के पास से तीन लाख इक्यानवे हजार रुपये की नकदी भी बरामद की गई है। अभियुक्त पैसे लेकर नेपाल भागने की फिराक में था। लेकिन इससे पहले पुलिस और एसओजी की टीम ने उसे सर्विलांस की मदद से धर दबोचा।

बीते आठ दिसंबर को अनुपम सेमवाल निवासी ऋषिकेश ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि एक दिसंबर को टिहरी के डडुआ प्लांट से 450 पेटी शराब लेकर एक ट्रक हल्द्वानी को रवाना हुआ था। ट्रक को विजय जोशी पुत्र महेश चन्द्र जोशी निवासी, शेर विजयपुर, चमोली वहां से लेकर निकला था। लेकिन ट्रक हल्द्वानी पहुंचने के बजाय अचानक गायब हो गया। बाद में यह ट्रक खाली हालत में द्वाराहाट में पाया गया।

इस संबंध में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने विवेचना शुरू कर। विवेचना के दौरान पता चला कि विजय जोशी ने अलग अलग स्थानों पर शराब कुछ लोगों को बेच दी है। इस मामले में पुलिस ने शराब खरीदने और इस मामले में लिप्त आठ लोगों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन मुख्य अभियुक्त विजय जोशी फरार चल रहा था और पुलिस उसकी लगातार खोजबीन कर रही थी। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि पुलिस टीम ने एसओजी और सर्विलांस की मदद से भारत, चीन और तिब्बत सीमा से लगे हिमांचल प्रदेश के किन्नौर जिले के कस्बा स्पिलौ स्थित कुबेर गेस्ट हाउस में दबिश दी और अभियुक्त को वहां से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के पास से तीन लाख 91 हजार रुपये की नगदी भी बरामद की गई है।

उपनिरीक्षक गौरव जोशी ने बताया कि इस मामले के मुख्य अभियुक्त विजय जोशी ने राजेंद्र सिंह नाम के एक व्यक्ति को अनिल पंवार के माध्यम से छह लाख रुपये में पूरी शराब बेच दी थी। विजय ने डील होने के बाद अनिल पंवार को 75 हजार रुपये दिए और वाहन को लावारिश हालत में द्वाराहाट में छोड़ दिया। पैसे मिलने के बाद विजय जोशी गाड़ी बुक कर नेपाल भागने की नीयत से टनकपुर चला गया। लेकिन सीमा बंद होने के कारण वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाया। वहां से विजय फिर चड़ीगढ़ चला गया। कुछ दिन रहने के बाद वह हिमांचल के किन्नौर जिले के स्पिलौ कस्बे में एक गेस्ट हाउस में छिप गया। जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें