धर्मनगरी हरिद्वार और ऋषिकेश की ही तरह अब रुड़की में गंगनहर के लक्ष्मीनारायण घाट पर नियमित आरती होगी। चैत्र नवरात्र और हिंदू नववर्ष के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की में लक्ष्मीनारायण मंदिर, उत्तरी गंगनहर स्थित लक्ष्मीनारायण घाट पर आयोजित मां गंगा आरती का शुभारंभ किया।
लक्ष्मीनारायण घाट में भी होगी नियमित आरती
सीएम धामी ने पूर्ण विधि विधान के साथ नवसंवत्सर चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मां गंगा की आरती के शुभारंभ को मां गंगा के प्रति हमारी आस्था का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि मां गंगा का उद्गम क्षेत्र होने के नाते गंगा की पावनता के प्रति भी हम सबको समेकित प्रयास करने होंगे।
मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हुआ मां गंगा का पूजन
बता दें कि रविवार शाम पांच बजे घाट पर बनाए गए पांच आरती स्थल पर पुरोहितों ने बड़े दीयों को प्रज्ज्वलित किया। इसके बाद मंत्रोच्चारण के साथ मां गंगा का पूजन किया गया। सीएम धामी ने खुद एक आरतीस्थल पर दीपक प्रज्जवलित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग आरती देखने के लिए पहुंचे।