REPORT BY- DIKSHA NEGI

चुनाव की तिथियां घोषित हो गई हैं। तिथी घोषित होने के कुछ समय बाद ही आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड चुनाव के लिए आप प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। आम आदमी पार्टी ने अब तक अपने 42 प्रत्याशी घोषित कर दिए है। इसकी जानकारी आप पार्टी उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया ने दी। इससे जाहिर होता है कि आम आदमी पार्टी होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर काफी सजक और कार्यशील प्रगति पर है और अपने कार्यों को बखूबी से पूरा कर रही।

वही दूसरी तरफ भाजपा और कांग्रेस के बीच अभी तक मतभेद और बगावत की परिस्थिति बनी हुई है जो कि उत्तराखंड में चुनावी खेला जीतने में सबसे आगे रहती है।

बता दें कि, आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल भी उत्तरकाशी के गंगोत्री विधानसभा सीट से पहली बार चुनाव लड़ रहे है। आप के आलाकमानों ने सबसे पहले प्रत्याशियों की सूची जारी कर उम्मीदवारों को चुनावी रण में उतारा है जिससे कि उम्मीदवार अपने–अपने क्षेत्र का चेहरा बनकर चुनाव में आगे आकर लड़ सके।

जहां आप ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी वहीं अभी भी कांग्रेस और बीजेपी को उम्मीदवार घोषित करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा जिसके चलते कई नेताओं व मंत्रीयों के पार्टी छोड़ने की खबरे भी सामने आ रही।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें