शंखनाद INDIA/अर्जुन सिंह/थल, पिथौरागढ़- थल के डाकघर में आज सोमवार से आधार कार्ड बनने शुरू हो गये हैं.पिछले आठ माह से मशीन की तकनीकी खराबी से आधार कार्ड बनने का कार्य ठप पड़ा था।थल पोस्ट ऑफिस में लगी आधार कार्ड बनाने की मशीन यूआईडी की साइड सॉफ्टवेयर हट गया था, जिस से लोगो को काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ता था, आधार कार्ड बनाने के लिए ग्रामीणों को अन्यत्र जगह (बेरीनाग, डीडीहाट, पिथौरागढ़ के चक्कर )की दौड़ लगानी पड़ रही थी।

डाकघर के प्रभारी पोस्ट मास्टर अमित वर्मा ने बताया मशीन की सॉफ्टवेयर की दिक्कत के कारण इस समस्या से जूझना पड़ा. पड़ा.पिथौरागढ़ से टेक्नीशियन ने आकर इसकी सॉफ्टवेयर समस्या को दूर किया।आधार कार्ड मशीन के ठीक होने से थल क्षेत्र के साथ मुवानी,नाचनी, पाँखू के ग्रामीणों को भी फायदा मिलेगा।समाचार लिखे जाने तक आज 10 लोगों के आधार कार्ड बन चुके थे.आधार कार्ड मशीन ठीक होने से लोगों ने राहत की सांस ली।