दिल्ली। गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित सनराइज ग्रीन सोसाइटी में रविवार देर रात एक युवक की 11वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय यज्ञ पांडे के रूप में हुई है, जो नोएडा की एक विज्ञापन एजेंसी में कार्यरत था। बताया गया है कि वह पिछले कुछ समय से डिप्रेशन से पीड़ित था और उसका इलाज चल रहा था।

सोसाइटी में रहने वाले सुभाष चंद्र पांडे, जो एक मीडिया कंपनी से सेवानिवृत्त हैं, अपने परिवार के साथ यहां रहते हैं। देर रात लगभग दो बजे यज्ञ पांडे फ्लैट की बालकनी से नीचे गिर गया। घटना की जानकारी सबसे पहले सोसाइटी के सुरक्षाकर्मी ने पुलिस और परिजनों को दी।

परिजन युवक को तुरंत संजय नगर स्थित कंबाइंड अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और बाद में परिजनों को सौंप दिया।

एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।