पिथौरागढ़ से एक घर में आग लगने की बड़ी घटना सामने आ रही है। आग लगने के कारण घर में मौजूद महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला घर में अकेली रहती थी। इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया है।
घर में आग लगने से जिंदा जली महिला
गंगोलीहाट तहसील मुख्यालय से करीब दस किमी दूर भामा गांव में आग लगने से ये दर्दनाक हादसा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक भामा गांव में 70 साल की अनुली देवी पत्नी स्व बिशन सिंह अकेली रहती थी। 31 मार्च शाम को 6 बजे के करीब अनुली देवी के घर में अचानक आग लग गई। जिसमें जलकर उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे के वक्त घर में अकेली थी वृद्धा
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त अनुली देवी घर में अकेली थी और उनका बेटा खेतों में गया था। आस-पास के लोगों ने घर से धुंआ उठता हुआ देखा तो वो मौके पर पहुंचे। जिसके बाद गांव वालों में आग बुझाने की काफी कोशिश की। लेकिन आग नहीं बुझ पाई। आग पर काबू पाने में एक से भी ज्यादा घंटे का समय लगा। इस दौरान घर के रखा सारा सामान जल गया और घर के अंदर मौजूद 70 साल की अनुली देवी की भी जिंदा जलकर मौत हो गई। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।