शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने अगवा किए सीआरपीएफ जवान राकेश्वर सिंह को सुरक्षित छोड़ दिया है| नक्सलियों ने गुरूवार को सीआरपीएफ जवान को अपनी चंगुल से रिहा कर दिया| जवान की वापसी के बाद उनके परिवार सहित पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है| चारों तरफ लोग सीआरपीएफ जवान की वापसी को लेकर सरकार का धन्यवाद कर रहे हैं|  पिछले दिनों से परिवार बेहद परेशान था और लगातार सरकार से जवान की सुरक्षित वापसी की मांग कर रहा था| वहीं अब परिवार ने सरकार का धन्यवाद किया है| कोबरा जवान राकेश्वर सिंह मनहास को नक्सलियों द्वारा छोड़े जाने के बाद बीजापुर लाया गया है।  गृहमंत्री अमित शाह ने भी राकेश्वर सिंह से बात की और उनका हाल चाल जाना|

मालूम हो कि पिछले शनिवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया था| इल दौरान नक्सलियों और जवानों के बीच भयानक मुठभेड़ हुई| मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए थे| जबकि एक जवान (सीआरपीएफ, राकेश्वर सिंह) लापता थे| गुरूवार को नक्सलियों ने लापता जवान को अपने कब्जे में रखने का दावा किया था| इसके अलावा नक्सलियों ने लापता जवान की एक तस्वीर भी बीजापुर के कुछ पत्रकारों को भेजी थी और उनकी सुरक्षित रिहाई करने का दावा किया था| हालांकि इस दौरान उन्होंने सरकार के सामने कुछ शर्तें भी रखी थी| जिसमें कहा गया था कि सरकार पहले मध्यस्थ नियुक्त करे तब कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह मनहास की रिहाई करेंगे।

वहीं जवान की वापसी के बाद उनके परिवार वालों ने सरकार का धन्यवाद किया है| उनकी पत्नी मीनू मनहास ने कहा कि मैं ईश्‍वर का, केंद्र और छत्तीसगढ़ सरकार के साथ मीडिया और सेना का धन्यवाद करती हूं। आज मेरी जिन्दगी में सबसे खुशी का दिन है। मीनू मनहास ने यह भी बताया कि उन्‍हें अधिकारियों से उनके पति की सुरक्षित वापसी की जानकारी मिली है। उनके पति का स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। वहीं राकेश्वर सिंह मनहास की मां ने भी कहा कि आज मैं बहुत ज्यादा खुश हूं। जो हमारे बेटे को छोड़ रहे हैं उनका भी धन्यवाद करती हूं। भगवान का भी धन्यवाद करती हूं।

वहीं जवान राकेश्वर सिंह मनहास को छुड़ाए जाने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपनी खुशी जाहिर की है| उन्हेंनो कहा कि यह हमारी रणनीतिक जीत है। जिन अधिकारियों को यह जिम्मेदारी दी गई थी उन्होंने उसको सफलतापूर्वक निभाया है। राकेश्वर सिंह मनहास सुरक्षित लौटे हैं मुझे इस बात का संतोष है।