शहर में आयोजित आम आदमी पार्टी की जनसभा में उस समय बवाल हो गया जब एक युवती आप के कार्यक्रम में मंच पर आ गई। युवती ने प्रधानमंत्री मोदी को निष्ठा से काम करते हुए बताते हुए हंगामा किया। साथ ही युवती ने आप के कार्यक्रम पर सवाल उठाने लगी। आप कार्यकर्ताओं ने जब उस युवती के हाथ से माइक छीन लिया तो वो रोने लगी। उसने कहा कि मैं कर्नल कोठियाल से कुछ सवाल करना चाहती हूं। इसी बीच पुलिस ने काफी मुश्किल के साथ युवती पर काबू पाकर उसे आयोजन स्थल से दूर किया। शनिवार को आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा रैली और जनसभा का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि जब दोपहर करीब दो बजे पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल मल्लीताल श्रीराम सेवक सभा में लोगों को कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। इसी बीच एक युवती मंच पर चढ़ गई, जो कर्नल कोठियाल से कुछ सवाल करने की बातें कह रही थी। पर कार्यकर्ताओं ने युवती की बात को अनसुना कर दिया। करीब 15 मिनट के बाद जब कोठियाल का संबोधन समाप्त हुआ तो युवती माइक छीनने पर उतारू हो गई। और भरे मंच से कर्नल कोठियाल से सवाल किए जाने की बात करने लगी। इसके बाद आप कार्यकर्ताओं ने युवती से माइक छीन लिया जिससे वह भड़क गई। और रोते हुए उसने भरे मंच में हंगामा खड़ा कर दिया। इसी बीच कोतवाल प्रीतम सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मंच पर पहुंच गए। बड़ी मुश्किल से युवती पर काबू पाया और उसे आयोजन स्थल से दूर ले गए। युवती ने पत्रकारों से रूबरू होकर कहा कि प्रधानमंत्री देश हित के लिए कार्य कर रहे है। उनके खिलाफ बोलना न्यायोचित नहीं है। इस तरह के राजनैतिक आयोजनों में प्रदेश हित की बात तो नहीं होती, पार्टियां महज एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप ही करती है।