अमेरिका के मोंटाना राज्य में शनिवार को हुए एक बड़े रेल हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। रेल ऑपरेटर एमट्रेक ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए जिसके चलते यह हादसा हुआ। ये ट्रेन सिएटल से शिकागो के बीच चलती है। अमेरिकी समयानुसार शनिवार को दोपहर लगभग चार बजे ये हादसा हुआ था।

 

रेल ऑपरेटर एमट्रेक ने हादसे को लेकर बयान जारी किया है, जिस बयान के मुताबिक, “हादसे के वक्त ट्रेन में 147 पैसेंजर्स और चालक दल के 13 सदस्य मौजूद थे। एमट्रेक स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर राहत कार्य को अंजाम दे रहा है, वही घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है जबकि अन्य पैसेंजर्स को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है.”

एमट्रेक ने साथ ही बताया, “ये हादसा दोपहर लगभग चार बजे नॉर्थ मोंटाना में जोपलीन के नजदीक हुआ, जहा ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए जिसके चलते ये हादसा हुआ.” हालांकि इस हादसे में घायलों की संख्या को लेकर अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें