शंखनाद INDIA/ हरिद्वार

हरिद्वार स्थित पूर्णानंद आश्रम में आज एक बड़ा हादसा हो गया|  हरिद्वार के संन्यास रोड कनखल क्षेत्र के पूर्णानंद आश्रम में आज कुंभ मेले के लिए बनाई गई तंबूओं में अचानक आग लग गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग इतनी भयानक थी कि मौके पर ही आग ने कई तंबुओँ को अपनी चपेट में ले लिया| जानकारी के मुताबिक हादसे में दो लोग झुलस गए हैं। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है| आस पास के लोगों ने दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया| आग लगने से तंबुओं में रखा सारा सामान जलकल खाक हो गया|

दरअसल, हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन के लिए पूर्णानंद आश्रम में तंबू लगाए गए हैं। जिनमें श्रद्धालुओं के रहने की व्यवस्था की गई है| जिस वक्त तंबू में आग लगी उस वक्त तंबू में दो लोग मौजूद थे। घटना में दोनों ही झुलस गए हैं। जिन्हें ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है| फिलहाल, दमकल कर्मी आग बुझाने का काम कर हैं|साथ ही आग लगने के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है|

कुंभ के दौरान यह कोई पहली घटना नहीं है जब कुंभ मेले क्षेत्र में इस तरह सकी घटनाएं घटी हो| इससे पहले भी कुंभ क्षेत्र में दो बार आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं| इससे पहले हरिद्वार के कुंभ मेला क्षेत्र में बैरागी कैंप के बाजरीवाला की बस्ती में भी आग लग गई थी। आग इतनी भयानक थी कि करीब आठ वाहनों की मदद से लगभग तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया गया| इस दौरान घटना में आग से करीब 50 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं थीं।

वहीं इससे पहले कनखल थाना क्षेत्र के बाजरीवाला की  झुग्गी बस्ती में भी आग लगने से करीब 300 से अधिक झोपड़ियां जल गई थी। घटना के बाद लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया था| मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने बामुश्किल तरीकों से आग पर काबू पाया|