शंखनाद INDIA/ नैनीताल : यदि आप इस समय उत्तराखंड में रह रहे हैं तो खुद को खुद किस्मत मान लीजिए। क्योंकि इस समय हमें पता है कि दिल्ली हो चाहे मुंबई हर तरफ दम घोटु हवा ने अपना रुख अपना रखा है। जिसकी वजह से वहां पर जहरीली हवा बह रही है जिसको हर मनुष्य अपने अंदर ग्रहण कर रहा है। अनेकों बीमारियों का शिकार हो रहा है बता दे, कि इस समय उत्तराखंड के नैनीताल में सबसे ज्यादा शुद्ध हवा बह रही है। जिसको आप सभी अभी ले रही हैं वहीं जानकारी के लिए आपको बता दूं, कि यह हवा अगर दिल्ली के कंपैरिजन किया जाए तो ₹500 बोतल के हिसाब से दिल्ली में यह हवा बिक रही है। पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के चलते नैनीताल की हवा में पीएम रेट 2.5 का दर्ज किया गया है यानी न्यूनतम स्तर 15 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पर पहुंच चुका है। आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान संस्था के वायुमंडल वैज्ञानिक डॉक्टर नरेंद्र सिंह के अनुसार इस बार अच्छी बारिश होने की वजह से हवा में मौजूद प्रदूषण कम है। यह बीते कुछ सालों में इस माह का सबसे अच्छा वायु गुणवत्ता का स्तर रहा है। हर खबर पर हैं शंखनाद न्यूज़ की नज़र …
अब जानते हैं वैज्ञानिको का क्या मानना हैं ….
वैज्ञानिकों के मुताबिक तराई और मैदानी इलाकों का प्रदूषण हवा के साथ उड़कर पहाड़ों तक पहुंचता है। गर्मी के दिनों में ये प्रदूषण नैनीताल, मसूरी आदि पर्यटक स्थलों में गहरी धुंध के रूप में दिखता है। तेज हवा के साथ यह प्रदूषण शिवालिक को पार कर हिमालय के ग्लेशियरों तक पहुंच रहा है। इसका ग्लेशियरों के साथ ही दुलर्भ वनस्पतियों पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है। इस बार प्रदूषण का स्तर कम रहा। एक और बात बताते हैं। अगर आप पहाड़ों में रहते हैं, स्वच्छ हवा में सांस ले पा रहे हैं तो खुद को खुशकिस्मत मानिए, क्योंकि हिमालय की यही स्वच्छ हवा दिल्ली में पांच सौ रुपये में बिक रही है। कई कंपनियों ने बाजार में हिमालयन प्योर केन उतारे हैं, जो कि पांच सौ से एक हजार रुपये तक में मिल रहे हैं। दावा है कि इन केन में हिमालय क्षेत्र से ताजा हवा भरी गई है। इसमें उत्तराखंड के कुछ प्रमुख इलाकों के नाम भी लिखे गए हैं। हिमालयन प्योर केन की बाजार में भारी डिमांड है।