आगरा हाईवे पर कल शाम तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (TMU) की बस पर हमला हुआ। TMU की बस 40 से अधिक छात्र – छात्राओं को लेकर बदायूं जिले के बजीरगंज कस्बे को जा रही थी। ट्रक सवार लुटेरों ने आगरा हाईवे पर बस को ओवरटेक करके ट्रक उसके आगे खड़ा कर दिया, और ट्रक से उतरे 20 से अधिक हमलावरों ने बस में सवार छात्र – छात्राओं को बस से खींचकर उनकी लाठी-डंडों से पिटाई की। और इतना ही नहीं हमलावरों ने पथराव कर बस के शीशे भी तोड़ दिए। हमले में 20 से अधिक स्टूडेंट घायल हो गए।
वारदात मुरादाबाद के कुंदरकी थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई। बताया जा रहा है कि घटना के समय बस में बिलारी, चंदौसी और बदायूं के 40 से अधिक छात्र – छात्राएं सवार थे। स्टूडेंट्स ने बताया कि बस आगरा हाईवे पर स्थित कुंदरकी थाने से बमुश्किल 500 मीटर दूर निकली थी, तभी पीछे से आए एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को ओवरटेक किया। ट्रक चालक ने ट्रक को काटकर बस के आगे लगा दिया और बस रोक ली।इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता। ट्रक से 20 से अधिक हमलावर उतरे, जिनके हाथों में लाठी-डंडे थे। स्टूडेंट्स ने पुलिस को यह भी बताया कि हमलावरों ने बस से खींच खींचकर स्टूडेंट्स को पीटना शुरू कर दिया।